कविता देश देश-विदेश न्यूज़ रचनाएँकविता- कोरोना हारेगा, मानव जीतेगा..! by cradminApril 17, 2020July 9, 20200 शेयर0 ईश्वर की करुणा जागेगी कोरोना अवश्य ही भागेगी जीवन पुनः खिलेगी जल्द मन से उदासी मिटेगी जल्द नई भोर लिए संकल्प नया जब अंतर्मन गुदगुदाएगा चहु ओर उजाला होगी जग में काली रात व्यतीत हो जाएगा फिर लोग करेंगे अपने काम बच्चे जाएंगे शिक्षण संस्थान हर ओर खुशहाली फिर दिखेगी बसन्त आएगा गुलशन खिलेगी लोग झूमेंगे-नाचेंगे-गाएंगे फिर शादी-विवाह रचाएंगे विषाणु के चैन को तोड़ेंगे हर मुश्किल का सिर फोड़ेंगे कल-कारखाने सबकुछ खुलेंगे अगर हम घर में कुछदिन रुकेंगे सब मिलकर जो हम लड़ गए तो इस संकट में गर हम अड़ गए तो फिर सारा जहां गुनगुनाएगा हर ओर मंगल सब पाएगा कोरोना का अंततः क्षय होगा हमारा निश्चय ही विजय होगा!! …✍️प्रिंस राज